मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक ग्रुप “D” की परीक्षा शांतिपूर्वक पारदर्शिता के साथ संपन्न करने हेतु माननीय कलेक्टर राहुल देव जी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण तैयारी करा ली गयी है | मुंगेली जिले के कुल 16,511 परीक्षार्थीयों के लिए 55 केन्द्रों में व्यवस्था की गयी है | उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । परीक्षा सुचारू संचालन हेतु पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, वीक्षक सभी को प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है | नोडल अधिकारी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों को जनदर्शन सभागार करही में प्रशिक्षण दिया गया है | श्री गिरीश रामटेके नोडल अधिकारी ने बताया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को अपने साथ फोटो युक्त परिचय पत्र की ओरिजिनल कॉपी लाना है | अन्यथा उन परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा | परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र व्यापम की कॉपी सहित ओरिजिनल id कार्ड और डॉट पेन के अतिरिक्त सामग्री परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे | केवल परीक्षार्थी ही परिसर में प्रवेश कर पाएंगे