मुंगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के सायकल वितरण किए कक्षा नौवीं में अध्यनरत 59 छात्रों को नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय पुन्नू लाल मोहले विधायक मुंगेली के द्वारा सायकल वितरण किया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण योजना *एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण बी आर साव शास उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में नगर पालिका परिषद के सहयोग से किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पुन्नू लाल मोहले विधायक मुंगेली, विशिष्ट अतिथि मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, शैलेष पाठक जिला अध्यक्ष भाजपा मुंगेली , श्री मती पार्वती पटेल एसडीएम मुंगेली, सी के घृतलहरे जिला शिक्षा अधिकारी, कुणाल पांडे तहसीलदार, रामशरण यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष, गणेश बाजपेई जी एसएमडीसी अध्यक्ष , मोहित बंजारा पार्षद मुंगेली, अमितेश आर्य महामंत्री युवा मोर्चा, मुकेश रोहरा नगर महामंत्री, राघवेंद्र सिंह,एसएमसीसी सदस्य श्रीमती रिमन चतुर्वेदी,श्रीमती कविता देवांगन ,श्रीमती राजकुमारी बर्मन, आशीष भोई पटवारी,संस्था के प्राचार्य पी सी दिव्य , उप प्राचार्य राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, एके तिवारी, आर वैष्णव विक्रम ठाकुर, यशवंत दिवाकर दिनेश घोषले, गनपत घृतलहरे, जितेंद्र दिवाकर, विकास नाथ जोगी ,अनीता दीक्षित, बिंदेश्वरी ठाकुर ,वर्षा जायसवाल ,आर के कश्यप, जितेंद्र दिवाकर, के क्षत्रिय,एलएन भास्कर, राजकुमारी टंडन, एन के रॉय, आर दिवाकर, रवि राज आडिल, विष्णु प्रसाद टंडन, टी एस साहू, सुनील पाठक, के के तिवारी, माननीय मोहले जी अपने उद्बोधन में कवियाना अंदाज में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीए तथा कार्यक्रम का आभार संस्था के प्राचार्य पीसी दिव्य ने किया इस कार्यक्रम में बच्चों के पालक समस्त शिक्षक गण ,छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।