प्रीतेश आर्य मुँगेली ✍🏻पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला में अवैध पशु तस्करी में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया. जिसके परिपालन मे विगत 2 दिन मे अलग अलग 2 कार्रवाही करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर दिनांक 20-09-2024 को रात्रि टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मोबाईल फोन से सूचना मिली की ग्राम धनगांव के पास में कुछ लोग पीकप वाहन में मवेशी गाय-बछड़ा को कुरतापूर्वक भरकर ले जा रहें है जो गौ तस्करी करने वाले हैं प्राप्त सूचना के आधार पर गवाह बलराम दास मानिकनुरी पिता नवल दास मानिकपुरी उम्र 30 साल धनगांव (च) मुंगेली एवं बालमुकुद सिंह श्रीनेत पिता स्व. नरेश सिंह उम्र 33 साल साकिन धनगांव (च) मुंगेली को नोटिस जारी कर तामिल कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर ग्राम धनगांव बायपास पास गया और धनगांव बायपास के पास एक सफेद रंग की पीकप बाहन के CG-28-Q-9959 में कुछ लोग मवेशियों को वाहन में भर रहे थे जो रेड कार्यवाही कर मौके से दो लोगों को पकडा गया एवं बिहारी सप्रे निवासी नेवासपुर नाम का व्यक्ति मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया पकडे गये दो लोगो से नाम पता पुछने पर अपना नाम बंटी पाटले उर्फ शैलेन्द्र पाटले पिता शत्रुहन पाटले उम्र 33 साल निवासी पेंडाराकापा एवं शिवा धुव्र पिता गोवर्धन ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी नेवासपुर के रहने वाले बताये और पीकप वाहन को चेक किये तो वाहन अंदर ठूंस पुंस कर 03 नग गाय, 03 नग बछडा, कुल 06 नग मवेशि भरे हुये थे आरोपियो से पुछताछ करने पर बताये की मवेशियों को कत्ल खाना ले जाने के लिये, ग्राम खुडिया ले जा रहे है और वहां से मध्य प्रदेश भेजना बताये एवं आरोपियों के द्वारा 03 नग गाय, 03 नग बछडा, कुल 06 नग मवेशियों किमती करीब 12 हजार रूपये एवं मौके से पीकप वाहन के CG-28-Q-9959 किमती 10 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया बाद मय माल मुल्जिम के स्टेशन वापस आया एवं अपराध कमांक 361/24 धारा 4,6,10, कृषक पषु परि. अधि 2024 पशुओं के प्रति कुरता अधि. 1960 की धारा 11 (1) (घ) कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा मवेशियो का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है बाद मवेशियो को पशु गौशाला पण्डरभट्ठा में सुरक्षार्थ रखा गया है, आरोपियों के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 21-09-2024 के कमश 01:30, 01:40 बजे विधिवत गिर किया गया है। न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है। तथा प्रकरण में जप्त पीकअप वाहन को राजसात किये जाने हेतु
आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि, के.पी जायसवाल प्र.आर प्रमोद वर्मा, भुवन चतुर्वेदी, विनोद खाण्डेकर आर. टेक सिंह साहू मनोज टंडन, अरूण साहू, नोहर डडसेना, रव डाहिरे, संजय यादव, अमीर चतुर्वेदी म.आर बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा।