मुँगेली ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर मनोज सिन्हा के निर्देशानुसार गोदग्राम शासकीय प्राथमिक शाला डिंडोरी में “”स्वच्छता ही सेवा “” कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर, शासकीय राशन सोसाइटी भवन व आगर नदी कोयलारी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गयाl कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया घर घर जाना हैll स्वच्छता अभियान चलाना हैlll N.S.S.का है सपनाll स्वच्छ भारत हो अपनाlll स्वयंसेवकों के द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से ग्राम भ्रमण करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया गयाl हर हर स्वच्छता घर-घर स्वच्छता के नारे के साथ सफाई के महत्व को बताया गयाl दलनायक सेवक राम साहू के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए. D. अंचल, के .पी . डाहीरे, उमाकांत मिरी, अशोक सियारे, सुषमा गुप्ता, , लालाराम अमीनसोनवानी , ज्योति सिंह उपस्थित रहे