मुँगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट नमें महात्मा गांधी महापुरुष एवं लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किया गयाl जिसमें निर्मल ग्राम छ ट न के सरपंच श्रीमती शकुंतला साहू मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कल्याणी साहू मनीष साहू ओम श्री के द्वारा महात्मा गांधी एवं भारत माता के प्रतिमा पर पूजन कर उद्घाटन किया गयाl इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ रहने और स्वच्छ रहने की शपथ दिलाईl महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सर्वधर्म समभाव वैष्णव जन तेनेकहिए भजन का गायन किया गयाl सभी धर्म के संभव एवं विकास के लिए प्रार्थना की गईl कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया कि हरिश्चंद्र नाटक को देखकर सत्य की ओर आकर्षित हुए थे यहीं से उन्होंने सत्य की प्रेरणा ली और जीवन भर सत्य बोलाl महात्मा गांधी ऐसे महापुरुष रहे जिन्होंने न केवल भारत पर परंतु पूरे विश्व को मार्गदर्शन दिया आज उनके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में पूरे विश्व में बड़े ही प्रेम एवं सद्भाव के साथ मनाया जा रहा हैl गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने उन्हें उनके क्रियाकलापों को देखते हुए महात्मा की उपाधि दी थीl मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा पुस्तक देकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गयाl इसअवसर पर प्राचार्य ए . डी . अंचल खेम सिंह, कुमारी कल्याणी, देवेंद्र सप्रे, ति त री निषाद, रेणुका, रेवाराम, राहुल साहू उपस्थित रहेl