मुंगेली 2 दिन पूर्व शहर के रायपुर रोड एसएनजी कॉलेज के सामने सोनकर विहार कॉलोनी मे एक महिला के ऊपर हुवा जानलेवा हमला जानकारी के अनुसार बचपन प्ले स्कूल की शिक्षिका रितिका केसवानी 4 अक्टूबर की शाम को किसी परिचित के यहां गृहप्रवेश के कार्यक्रम मे सम्लित होने के लिए ए आर सी स्कूल के पास अपने एक साथी शिक्षिका के साथ गई हुई थी रात्रि लगभग 8 बजे दोनों एक्टिवा गाड़ी से वापस अपने घर आने के लिए निकले तभी एसएनजी कॉलेज के सामने एक व्यक्ति के द्वारा किसी धारदार हथियार से शिक्षिका रितिका केसवानी के ऊपर हमला कर दिया साथी शिक्षिका के शोर मचाने के बाद आरोपी रायपुर रोड की तरफ बाइक से भाग निकला साथी शिक्षिका उन्हें लेकर पास के डॉक्टर के पास पहुंची एवं शिक्षिका रितिका केसवानी के द्वारा अपने परिजनों को घटना की सूचना दी गई रात्रि में ही परिजन के साथ रितिका केशवानी थाने पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह को दी गई थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर टीम को घटनास्थल पर रवाना किया रात्रि मे ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया लेकिन आरोपी के द्वारा अपना चेहरा छुपने के लिए स्कार्फ़ से अपने चेहरे को ढक दिया गया था अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हमला लूट के नियत से किया गया या कोई और वजह है कोतवाली पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही हैं एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है वही शहर के नागरिकों ने बताया की इस तरह की घटना शहर मे पहली बार सुनने को मिली है इस घटना से स्थनीय रहवासी सहमे हुवे हैं