मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻नवनिर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन प्रतापपुर का लोकार्पण में पधारे मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली अध्यक्षता तो शैलेय पाठक जिलाध्यक्ष भाजपा विशिष्ट अतिथि पवन पाण्डेय जी उपाध्यय जनपद पंचायत शैलेन्द्र तिवारी जनपद सदस्य, जयप्रकाश मिश्रा विधायक प्रतिनिधी राजू श्रीवास महामंत्री, शंकर सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष अवध यादव सरपंच वकार अली, समस्त पंचगन, प्रभात साहू, बिहारी साहू, वेदराम यादव, लाडू भाई, बशारत भाई, पप्पू गौटिया, रोहित राकेश समस्त ग्राम वाशी , प्राचार्य मेघनाथ कोसरिया, स्टाफ स्कूल , छात्र छात्रायें बड़ी में उपस्थित थे
मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिए। शासन की योजना के बारे में विस्तार से बतायें। स्कूल भवन के लिए समतलीकर, बाऊंड्रीवाल के लिए 10 लाख, विचिग 2 लाख , सीसी रोडे 6 लाख का घोषणा किए।