मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻प्राथमिक शाला बुंदेली में सम्पूर्ण न्योता भोज का हुआ आयोजन जिले के शासकीय प्राथमिक शाला बुंदेली संकुल केंद्र शा.कन्या शाला मुंगेली में शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत संपूर्ण न्योता भोज का आयोजन स्व. पुष्कर तिवारी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पत्नी नंदनी तिवारी पुत्र मनीष तिवारी अभय तिवारी एवं पुत्री उन्नति तिवारी द्वारा किया गया।
संपूर्ण न्योता भोज में बच्चों को दाल, चावल, पूड़ी,सब्जी,पापड़ और खीर परोसी गई।
संपूर्ण न्योता भोज का आनंद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित 70 लोगों द्वारा लिया गया।
उक्त न्योता भोज हेतु शाला के प्रधान पाठक सुनील वाधवानी द्वारा तिवारी परिवार का सादर आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि मनहरण चंद्राकर, SMC अध्यक्ष गेंदराम चंद्राकर,माँ शक्ति महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू,ग्राम के वरिष्ठ नागरिक पुहुप राम चंद्राकर , जितेन्द्र साहू , रसोइया श्रीमती त्रिवेणी मानिकपुरी , श्रीमती संतोषी यादव सहित शाला के शिक्षक दशरथ कल्याण जी प्रधान पाठक सुनील वाधवानी उपस्थित थे।