Breaking

मुंगेली जिले के पथरिया और मुंगेली अनुविभाग के 300 से अधिक महिला एवं पुरूष कोटवार हुए सम्मिलित


➡️मुंगेली जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा मुंगेली में आयोजित किया गया कोटवारो का सम्मेलन
➡️”मोर पहचान मोर सम्मान” के बैनर तले कोटवारो को किया गया सम्मानित
➡️सराहनीय कार्य करने वाले 60 कोटवारों को शाल,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
➡️कोटवार सम्मेलन में कोटवारों को ‘सूचना मितान’ के नाम से किया गया संबोधित

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻जिले में कानून व्यवस्था एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आज मुंगेली जिले में पथरिया और मुंगेली विकासखंड के कोटवारों का सतनाम भवन दाऊ पारा मुंगेली में “मोर पहचान मोर सम्मान” के बैनर तले कोटवारों का एक सम्मेलन और वर्कशॉप आयोजित किया गया जिसमें कोटवारों को पुलिस और जिला प्रशासन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में बताया व महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही पुलिस और प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने के लिए बताया गया जिला कलेक्टर राहुल देव सर ने कोटवारों को बोला कि आपकी वर्दी आपका वरदान है आप हमारे प्रशासन की रीढ़ है आपके बदौलत हम सब है कानून व्यवस्था में भी आपकी महत्चपूर्ण जिम्मेदारी है आप चाहे तो बड़ी कानून व्यवस्था भंग होने रोक सकते है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोटवारों को उनके महत्त्वपूर्ण अधिकार से अवगत कराया और कोटवारों को कहा कि आप सभी ग्राम के सुरक्षा कवच है और अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाये और ग्रामो में होने वाली अवैध गतिविधियों जिनमे अवैध शराब,जुआ,सट्टा आदि व अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी देने और ऐसे लोगो पर निगरानी रखने को निर्देशित किया व साइबर फ्रॉड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की और फ्रॉड से बचने के तरीकों व जानकारी संबंधित पोस्टर और पाम्पलेट वितरित किया ताकि वे अपने गाँव मे जाकर मुनादी कर ग्रामीणों को भी साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक कर सके और प्रमुख चौक चैराहो पर पाम्पलेट और बैनर चस्पा करें।

और बताया कि एक जिला स्तरीय वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे जिले के सभी कोटवारो को जोड़ा जा रहा है आप सभी जुड़े और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने कहा कार्यक्रम में 60 कोटवारों द्वारा सराहनिय कार्य करने पर उन्हें शाल,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया व बाकी कोटवारों को गमछा पहना कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन बाद भोजन आदि की व्यवस्था भी पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई ।

उक्त कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर गिरधारीलाल यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ,एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल,एसडीएम पथरिया बी. आर.ठाकुर एसडीओपी मुंगेली सालिकराम धृतलहरे,एसडीओपी सरगांव डी के सिंह जी एवं मुंगेली और पथरिया अनुविभाग के समस्त तहसीलदार व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page