मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 24 फरवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत लिंग आधारित भ्रूण हत्या को रोकने बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चत तथा उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस अवसर पर दिनांक 07 व 08 मार्च को नवीन शास. महाविद्यालय जरहागांव, शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल जरहागांव, शास. माध्य. शाला सुरेठा, शास. हाई स्कूल सुरेठा, शास. प्राथ. शाला बरईदरहा आवास में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सीतामणी कच्छप, लक्ष्मीनारायण सोनवानी एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक सुश्री सुनीता दादवानी के द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच, बच्चों की सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एवं सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाइन 181 के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर बल दिया गया तथा जन सामान्य में जागरूकता लाने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं रैली निकाली गयी। इस अवसर पर प्रार्चाय नन्दिनी तिवारी, नेतराम कुर्रे, श्रीमती शशि प्रभा सोनी, श्रीमती दीप्ती उपाध्याय एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
