Chhattisgarh

अब फ्लैट के साथ मिलेगा जमीन का अधिकार, 2200 वर्गफीट से कम की कृषि भूमि की रजिस्ट्री नहीं, छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता विधेयक 2025 पारित


CG Vidhansabha News: इस विधेयक के तहत प्रदेश में शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, 5 डिसिमल यानी 2200 वर्गफीट से कम की कृषि भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। रमन सिंह सरकार के समय भी ये नियम था, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसे खत्म कर दिया गया था।

CG Vidhansabha News: अब फ्लैट के साथ मिलेगा जमीन का अधिकार, 2200 वर्गफीट से कम की कृषि भूमि की रजिस्ट्री नहीं, छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता विधेयक 2025 पारित

जियो रेफ्रेंस्ड मैप का भी प्रावधान

फ्लैट के साइज के समानुपातिक रेशियों में जमीन का भी अधिकार

 

रायपुर: CG Vidhansabha News, छत्तीसगढ़ में राजस्व से जुड़े कई सुधारों वाला छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता विधेयक 2025 आज विधानसभा से पारित हो गया। इस विधेयक के पारित होने के साथ प्रदेश में अवैध प्लॉटिंग पर बहुत हद तक रोक लगने का रास्ता साफ हो गया है।

 

इस विधेयक के तहत प्रदेश में शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, 5 डिसिमल यानी 2200 वर्गफीट से कम की कृषि भूमि की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। रमन सिंह सरकार के समय भी ये नियम था, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसे खत्म कर दिया गया था। अब दोबारा इसे लागू कर दिया गया है।

 

जियो रेफ्रेंस्ड मैप का भी प्रावधान

वहीं संशोधन करके अब भू राजस्व संहिता में जियो रेफ्रेंस्ड मैप का भी प्रावधान कर दिया गया है। इससे डिजिटल मैप को कानूनी वैधता मिल जाएगी। इसके अलावा नए संशोधन के जरिए भू स्वामी को अब जीवन काल में कभी भी उत्तराधिकारी का नाम जोड़ सकेंगे। भू स्वामी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को स्वत नामांतरण किया जा सकेगा।

 

फ्लैट के साइज के समानुपातिक रेशियों में जमीन का भी अधिकार

एक बहुत बड़ा सुधार बहुमंजिला प्रोजेक्ट को लेकर किया गया है। अगर आप किसी अपार्टमेंट में फ्लैट लेते हैं तो अब आपको उस अपार्टमेंट प्रोजेक्ट की पूरी जमीन और आपके फ्लैट के साइज के समानुपातिक रेशियों में जमीन का भी अधिकार मिलेगा।

 

वहीं 2 एकड़ से उपर के छोटे टुकड़े पर अवैध बसाहट रोकने के लिए प्रावधान किया गया है कि अगर ऐसे जमीन का ले आउट टीएनसी से अप्रूव कराया जाता है तो भूमि स्वत: डायवर्टेड हो जाएगी। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान अब जमीन के साथ फ्री होल्ड हो जाएंगे। मकान मालिक को डायवर्सन शुल्क चुकाना नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता विधेयक 2025 पारित होने के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कई अहम जानकारी दी है।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!