*गुरु खुशवंत साहेब जी पर हुवे हमले की उच्च स्तरीय जांच करने सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम मुंगेली में कलेक्टर SP को ज्ञापन सौंपा

मुंगेली ✍️गुरु सुखवंत साहेब जी विधायक आरंग एवं उपाध्यक्ष अनुज जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सी जो राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा संगठन है जिस संगठन का विस्तार करने विगत दिनांक 12,7.2025 जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील नवागढ़ आए हुए थे संगठन का विस्तार होने उपरांत अपने गतव्य के ओर जा रहे थे जिला बेमेतरा बाईपास ग्राम मोइन भाटा के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक गाड़ी में पत्थर मार कर जान से मारने की कोशिश किया गया इस घटना की पता चलती समाज में आक्रोश का महान माहौल बन चुका है समाज के आदेशक निदेशक प्रेरणा स्रोत धर्म गुरु राजा गुरु बाल बाल दास साहेब भंडारपुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना अध्यक्ष गिरोधपुरी मेला विकास समिति एवं सतनाम धर्म महासभा के मुख्य अपने पुत्र गुरु सुखवंत साहेब की घटना को सुनते ही दिनांक 13,7.2025 को समय लगभग दोपहर 1:00 बजे घटना स्टार की निरीक्षण करने जिला भारतीय सतनाम सी जिला महंत एवं विभिन्न संगठन के समाज प्रमुख तथा जनप्रतिनिधि गण गुरु जी के साथ निरीक्षण किया गया जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था की घोर लापरवाही के कारण या घटना घटित हुई है
जिसका सूक्ष्म जांच कर दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा को दो दिन भीतर दोषियों को गिरफ्तार करने कही गई साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से बैठक कर घटना के बारे की से जांच करने की विस्तृत चर्चा करने की बात कही गई किंतु अभी तक आरोपियों के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही या जांच नहीं किया गया जिससे पूरे छत्तीसगढ़ अपितु जहां-जहां सतनामी समाज के लोग निवासरत हैं वहां जाकर उसका महल बना हुआ है
यदि हमारी युक्त मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होता है तो समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा इस बीच प्रमोद सतनामी जिला अध्यक्ष, सुखचंद सतनामी प्रदेश महासचिव देवेंद्र सतनामी सतनाम सेना, मानिक सोनवानी, रेखचंद सतनामी जिला प्रभारी जैत सतनामी जय सतनामी कोशा अध्यक्ष, बोगी सतनामी नरेंद्र सतनामी अखाड़ा प्रमुख धर्मेन्द्र सतनामी छत्रपाल सतनामी कुंजन रामकुमार भरत सतनामी ताराचंद दिलीप बाबूलाल हीरा दास आदि समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।