मुंगेली
खेढा में कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत जिला प्रशासन, पुलिस की उपस्थिति में शव निकाला गया

मुंगेली ✍️खेढा में कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत जिला प्रशासन, पुलिस एस डी ओ पी की उपस्थिति में शव निकाला गया दिनेश निषाद उम्र 50 वर्ष, पुरुषोत्तम निषाद 35 वर्ष की दुखद मौत मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौजूद
कुंए की सफाई करने उतरने के दौरान मिथेन गैस रिसाव से मौत
कलेक्टर ने आमजनों से कुओं में ना उतरने एवं एहतियात बरतने की अपील की