“मुंगेली में पहली बार: हादसे के बाद ट्रक चालक ने गौशाला में की सेवा, गौ सेवा धाम की अनोखी पहल

मुंगेली। ग़िदहा बायपास के पास आज एक सड़क हादसे में एक गौ माता की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गौ सेवा धाम मुंगेली की टीम ने एक अनोखी और सराहनीय पहल करते हुए ट्रक चालक को, जिसकी लापरवाही से यह घटना हुई, गौशाला में सेवा करने के लिए कहा।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह कदम पश्चाताप के रूप में उठाया गया है ताकि वाहन चालक भविष्य में सावधानी बरते और समाज में भी पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़े।
गौ सेवा धाम के सदस्यों ने बताया –
👉 “अगर कोई गाड़ी मालिक या चालक की वजह से गौ माता को नुकसान पहुँचता है तो उसे हमारे गौशाला में एक दिन सेवा करनी होगी। यह निर्णय हमारी संस्था ने लिया है और यह मुंगेली में पहली बार हुआ है।”
आज सेवा के तहत ट्रक चालक को गौशाला में ले जाकर सफाई करवाई गई। इस दौरान गौशाला में मौजूद 15–16 दुर्घटनाग्रस्त गायों और 2 बंदरों की देखभाल की गई।
गौ सेवा धाम मुंगेली की यह पहल न केवल एक मिसाल पेश कर रही है बल्कि समाज को यह संदेश भी दे रही है कि सड़क पर सावधानी और पशुओं के प्रति करुणा रखना हर किसी का दायित्व है।