चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य और मुंगेली इकाई के नेतृत्व में गुरुवार को शंकर मंदिर में “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुंगेली ✍️चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य और मुंगेली इकाई के नेतृत्व में गुरुवार को शंकर मंदिर में “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की मुंगेली इकाई द्वारा वृक्षारोपण शंकर मंदिर मे आयोजित किया गया, जिससे यह अभियान एक वृहद रूप ले सके और जनसामान्य में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।
चेंबर उपाध्यक्ष प्रेम आर्य ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
प्रवीण वैष्णव जिला मंत्री ने छत्तीसगढ़ चेंबर का यह प्रयास राज्य को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में कोमल शर्मा महामंत्री गुरजीत सिंह मक्कड़ उपाध्यक्ष बंसी भटवानी उपाध्यक्ष सुदामा देवांगन गिरीश सुथार राम तलरेजा वैभव ताम्रकार सभी चेंबर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे





