*जन्माष्टमी महोत्सव में राधाकृष्ण के साथ शिव तांडव और अघोरियों की झांकी निकलेगी कल*
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे शामिल

मुंगेली/- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति जिला यादव समाज मुंगेली के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया है। जिसमें आज जीवंत राधाकृष्ण की झांकी के साथ ही पारंपरिक गड़वा बाजा के साथ रावत नृत्य, विशेष झांकियों के साथ हरि कीर्तन टोली, डीजे धुमाल और सबसे बड़ा विशेष आकर्षण मध्यप्रदेश से आए हुए दलों के द्वारा शिव तांडव नृत्य और अघोरी अखाड़ा सहित अघोरी नृत्य का प्रदर्शन विशेष रूप से प्रमुख चौक चौराहा पर किया जाएगा। जिसे देखने के लिए नगर में लोग बड़े उत्साहित हैं और आसपास के गांव से तथा पूरे जिले से बड़ी संख्या में यादव जन भाग लेने पहुंच रहे हैं।
इस वर्ष पहली बार आयोजन समिति ने अभिनव पहल करते हुए जहां एक ओर केवल अपने व्यवस्था पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया वहीं दूसरी ओर जिले की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए युवक युवती परिचय सम्मेलन और बच्चों तथा गृहणियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 11 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता रखा गया है। जिसमें प्रतिभागी बच्चों को प्रथम पुरस्कार 2101 रुपए नगद, द्वितीय पुरस्कार 1501 रुपए नगद, तृतीय पुरस्कार 1101 रुपया नगद और 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार 501 रुपया नगद प्रदान किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली, साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथिगण श्रीकांत पांडेय अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, रामकमल सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मुंगेली, रोहित शुक्ला अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, अनिल सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब मुंगेली, प्रेम आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़, जयप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली सहित यादव समाज के समस्त गौंटिया देवान व समाज के प्रमुख तथा नवागढ़ राज के सभी यादव बंधु सहित पूरे मुंगेली जिले और अन्य जिलों से भी समाज प्रमुख व यादव जन उपस्थित रहेंगे। जिनके समक्ष यादव समाज के अधिकारीगण व यादव समाज से चुने हुए जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पार्षद के लिए निर्वाचित प्रतिनिधिगणों का अभिनंदन और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीराम सीरिया यादव संयोजक, रामशरण यादव अध्यक्ष, महेश यादव सचिव के साथ ही रामकुमार यादव, शैलेन्द्र यादव, विनोद यादव, रमेश यादव, संतोष कुमार यादव, नीरज यादव, जलेश्वर उर्फ जलेश यादव, अशोक यादव, सिद्धार्थ यादव, सुशील यादव, घनश्याम यादव, यशपाल यादव, चंद्र कुमार यादव इत्यादि विशेष रूप से लगे हुए हैं।





