Chhattisgarh
बिरगांव फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर करणी सेना का आक्रोश, न्याय न मिलने पर फैक्ट्री बंद कराने की चेतावनी

रायपुर। बिरगांव स्थित एक फैक्ट्री में रघुवीर सिंह नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद करणी सेना में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना के बाद करणी सेना कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा दिया है
करणी सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का ऐलान करते हुए चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही रघुवीर सिंह के परिवार को न्याय नहीं मिला तो फैक्ट्री को दोबारा खोलने नहीं दिया जाएगा।
आलोक सिंह ने कहा कि यह केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि समाज और मजदूर वर्ग के सम्मान का मामला है। करणी सेना अंतिम सांस तक रघुवीर सिंह के परिवार के साथ खड़ी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती रहेगी।
Advertisement





