रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 6 थाना प्रभारियों का तबादला, SSP ने जारी किए आदेश

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार देर शाम आदेश जारी कर 6 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है। इसमें पांच थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना की गई है, जबकि एक अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार—
अजीत सिंह राजपूत को थाना प्रभारी कोतवाली से हटाकर R.A.O. सेंट्रल भेजा गया है।
शिव नारायण सिंह, जो अब तक डीडी नगर थाना प्रभारी थे, उन्हें थाना कोतवाली की कमान दी गई है।
रविन्द्र सिंह यादव मौदहापारा थाना प्रभारी से हटाकर अब डीडी नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
मुकेश शर्मा, जो अब तक R.A.O. सेंट्रल में थे, को थाना मौदहापारा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मनीष तिवारी R.A.O. केंद्र से स्थानांतरित होकर अब थाना माना में प्रभारी होंगे।
शील आदित्य कुमार सिंह, जो यातायात विभाग में थे, को अब थाना पुरानी बस्ती का प्रभारी बनाया गया है।

एसएसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल को राजधानी की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार के उद्देश्य से जोड़ा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर माना जा रहा है कि नए थाना प्रभारियों की तैनाती से पुलिसिंग में तेज़ी और पारदर्शिता आएगी।






