*रजनीश सिंह बने इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि.(आईजा) मुंगेली जिलाअध्यक्ष*

*इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजि.(आईजा) के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकार साथियों को सादर पूर्वक अवगत कराया गया ,आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनंजय पांडे जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री मुरारी लाल रैदास जी और प्रदेश मुख्य संयोजक श्री सूरज यादव जी के प्रबल संस्तुति पर श्री रजनीश सिंह जी को सर्व सहमति से संगठन का छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुंगेली जिले के लिए जिला अध्यक्ष के पद पर स्थाई रूप से मनोनीत कर दिया गया है,श्री रजनीश सिंह जी अभी वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया MKN NEWS चैनल, ANB NEWS, BHARAT NEWS 24 चैनल में मुंगेली जिले से ब्यूरो संवाददाता के पद पर कार्यरत हैं।*
*जो कि लगातार पत्रकारों एवं जनता के हित के लिए संघर्षरत हैं,श्री रजनीश सिंह जी से संगठन को संपूर्ण आशा ही नहीं बल्कि संगठन को पूर्ण विश्वास है कि श्री रजनीश सिंह जी संगठन के लिए पत्रकार हितों एवं जनता के हित के लिए लगातार तत्पर रहेंगे।*





