रोट्रैक्ट क्लब द्वारा मुंगेली में कल से शुरू होगा पांच दिवसीय गरबा महोत्सव

मुंगेली ✍️। नगर में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब मुंगेली द्वारा विगत 22 वर्षों से लगातार गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी पांच दिवसीय रोट्रैक्ट गरबा महोत्सव-2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर तक नगर पालिका स्कूल प्रांगण, मुंगेली में किया जा रहा है।महोत्सव का कल भव्य शुभारंभ मुंगेली प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी एवं प्रेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर नगर में महिलाओं और बालिकाओं में विशेष उत्साह का माहौल है।ट्रेनिंग कैंप से बढ़ा उत्साहमहोत्सव के पूर्व आयोजित प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 बालिकाओं एवं महिलाओं को गरबा नृत्य के नए-नए स्टेप सिखाए गए। इसके बाद से नगर में गरबा का उत्साह और वातावरण और भी गरिमामयी हो गया है।प्रवेश और पास की व्यवस्थागरबा महोत्सव में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य रखा गया है। पास क्लब के सदस्यों के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं और केवल मातृशक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा।पुरस्कार और आकर्षणइस वर्ष भी गरबा महोत्सव में अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।सर्वोत्तम गरबा परिधान और सर्वोत्तम गरबा नृत्य के पुरस्कार प्रत्येक दिन पांच बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे।प्रत्येक रात 10:30 बजे 5 लकी ड्रा निकाले जाएंगे।विशेष आकर्षण के रूप में “जुपिटर सेल्फी पॉइंट” रखा गया है, जहां से सर्वोत्तम फोटो पर एक ओप्पो मोबाइल पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
सफल आयोजन हेतु जुटे सदस्यइस आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के अध्यक्ष विकास जैन, सचिव निलेश केसरवानी, गरबा प्रभारी रविंद्र छाबड़ा, दिनेश गोयल सहित सदस्य रामशरण यादव, कमल कोठारी, संदीप चोपड़ा, रितेश अग्रवाल, राजू श्रीवास्तव, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारख, धीरज जैन, नितेश ठाकुर, दीपक कोटडिया, विनय लूनिया, संजीव जैन, मनीष वाधवा, अनीस सोनी, कैलाश देवांगन, राहुल वधवा, अनीश जैन और अतुल रोहरा सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
नगरवासियों को इस गरबा महोत्सव का बेसब्री से इंतजार है और प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विशाल जनसमूह के शामिल होने की संभावना है।





