मुंगेली व्यापार मेला में मेहंदी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन

मुंगेली। मुंगेली व्यापार मेला के दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुमारी साक्षी चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं आरती गुप्ता द्वितीय और रिया कश्यप तीसरे स्थान पर रहीं। मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता के निर्णायक सुश्री हरलीन कौर, खुशी वलेचा एवं वर्षा देवांगन रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

उन्होंने मेले की भव्यता और व्यवस्था की प्रशंसा की तथा जिले में क्रिकेट की संभावनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अपनी आगामी यात्रा में जिले में क्रिकेट संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करने का आश्वासन दिया। तिवारी जी ने स्टार्स आफ टुमारो और विशेष रूप से टीम के सचिव भाई विनोद यादव का आभार भी प्रकट किया।रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को नृत्य के माध्यम से शानदार रूप में प्रस्तुत किया। न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी ने प्रथम, सरस्वती ज्ञान मंदिर मुंगेली द्वितीय और माईण्ड साइन स्कूल मुंगेली ने तीसरा स्थान पाया। विजेता टीमों को सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती मोनिका ठाकुर, सम्प्रीत कौर एवं वासु सिंह राजपूत रहे।

मुंगेली व्यापार मेला के तीसरे दिन दोपहर 2:00 बजे फूलों की रंगोली प्रतियोगिता, मंच संचालक कौशल प्रतियोगिता और रात्रि 8:00 बजे समूह नृत्य (सीनियर वर्ग) देशभक्ति थीम के साथ आयोजित होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सतपाल मक्कड़, आशीष कुमार सोनी, अनुराग सिंह और सूरज मंगलानी ने विशेष भूमिका निभाई।व्यापार मेला के सफल आयोजन में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार तथा अन्य सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।






