मुंगेली

*13 साल बाद पूरी हुई प्रतीक्षा: मुंगेली के पड़ाव चौक में यात्री प्रतीक्षालय बनकर तैयार, यात्रियों को मिलेगी राहत*

*नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से हुई वर्षों पुरानी मांग पूरी*


मुंगेली— जिले को अस्तित्व में आए भले ही 13 वर्ष बीत चुके हों, लेकिन शहर के व्यस्ततम और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पड़ाव चौक पर यात्री प्रतीक्षालय जैसी बुनियादी सुविधा का अभाव लंबे समय से महसूस किया जा रहा था। अब इस दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयासों से यहां एक सुव्यवस्थित यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे आम नागरिकों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

*हर दिन हजारों यात्रियों की आवाजाही, लेकिन वर्षों से नहीं थी छांव में बैठने की सुविधा*

पड़ाव चौक न केवल शहर का प्रमुख आवागमन केंद्र है, बल्कि यह जिले के भीतर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने-जाने वाले हजारों यात्रियों का प्रमुख ठहराव स्थल भी है। बावजूद इसके, यहां यात्रियों को बसों के इंतजार के दौरान धूप, बारिश या ठंडी हवाओं से बचाव का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था। स्थानीय लोगों द्वारा वर्ष 2012 से ही यहां यात्री प्रतीक्षालय की मांग की जा रही थी, लेकिन यह मुद्दा केवल ज्ञापनों और फाइलों तक ही सीमित रह गया था।

*अब पूरी सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय जनता को समर्पित*

वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार शहरवासियों को एक सुसज्जित प्रतीक्षालय की सौगात मिल गई है। यह प्रतीक्षालय केवल एक साधारण शेड नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखकर आधुनिक स्वरूप में निर्मित किया जा रहा है। इसमें यात्रियों के बैठने हेतु पक्की बेंचें, पीने के स्वच्छ जल की व्यवस्था, रात्रिकालीन रोशनी के लिए लाइटें और साफ-सफाई के विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी, कहा — जनता की मांग को प्राथमिकता दी
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस उपलब्धि को जनता की जीत करार दिया है। नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने बताया कि “पड़ाव चौक शहर की पहचान है और यहां यात्री सुविधाओं का होना बेहद आवश्यक था। इसे हमने प्राथमिकता में रखा और आज यह कार्य पूरा कर जनता को समर्पित किया जा रहा है।” स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार वहीं, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रतीक्षालय निर्माण को नगर की सकारात्मक प्रगति की दिशा में एक ठोस कदम बताया है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि शहर की छवि भी बेहतर होगी। पड़ाव चौक पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एक प्रतीक है उस बदलाव का, जिसकी नींव आम जनता की वर्षों पुरानी मांग और प्रशासन की इच्छाशक्ति ने रखी है। यह न केवल सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि शहरी विकास की दिशा में एक जरूरी और सराहनीय पहल भी है।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!