Chhattisgarhमौसम विभाग

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी


ख़बरदार न्यूज़ ✍️ : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है… और खासतौर पर बस्तर संभाग में अगले 5 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका भी है।

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।

बारिश के प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो सुकमा में 8 सेंटीमीटर, मुंगेली, बीजापुर और अहिवारा में 5 सेंटीमीटर, वहीं सुहेला, मस्तूरी, पाली, बोदारी, देवभोग, तिल्दा और कई अन्य स्थानों पर 2 से 4 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में कमजोर होने की संभावना है।

साथ ही एक मानसून द्रोणिका रेखा राजस्थान से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियाँ और बढ़ सकती हैं। आज 19 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं।

वहीं, बस्तर संभाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के किनारे सतर्कता बरतने की जरूरत है।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!