
मुंगेली। शहर के एलआईसी कार्यालय के सामने कल रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रही गौ माता को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार तीन राउंड घूमते हुए सड़क किनारे पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में गौ माता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार चालक को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है। सड़क पर फैली अफरा-तफरी के बाद भीड़ एकत्रित हो गई। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement





