राष्ट्रीय सेवा योजना का 58वां स्थापना दिवस छटन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया

मुंगेली ✍️। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य ए.डी. अंचल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में की गई थी। इसका उद्देश्य छात्रों में समाजसेवा की भावना को जागृत कर समाज के विभिन्न कार्यों में सहयोग प्रदान करना है।कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा कहा करते थे ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है,’ इसलिए जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निरंतर उचित दिशा में कार्य करना आवश्यक है। बिना सतत प्रयास के सफलता संभव नहीं है।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमारी प्रमिला मरकाम प्रथम एवं प्रीति साहू द्वितीय रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में पुष्कर साहू ने प्रथम एवं किरण द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कुमारी नंदिनी प्रथम एवं शकुंतला द्वितीय स्थान पर रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में कीर्ति प्रथम एवं सुष्मिता द्वितीय स्थान पर रहीं। स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी गायत्री प्रथम एवं कुमारी अमृत जास्मीन पटेल द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में श्री अशोक सियारे, उमाकांत मिरी, सुषमा गुप्ता, ज्योति सिंह, रविंद्र गुप्ता, लालाराम घृतलहरे, मीरकंठ साहू, राजकुमारी बंजारे, अमीन सोनवानी, लक्ष्मीनारायण जोशी, अनु साहू, भाऊराम साहू, संतोष सप्रे, जेठू साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।





