मुंगेली। जैन समाज की धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती रूखमणी देवी जी लूनिया पति श्री शांतिलाल जी लूनिया का 84 वर्ष की आयु में 13 दिसम्बर को दोपहर में निधन हो गया है। आप नगर पालिका परिषद मुंगेली के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र लुनिया की माता थी।
अंतिम यात्रा दिनाँक 14 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे गोल बाजार स्थित निवास स्थान से मारवाड़ी मुक्तिधाम हेतु जाएगी।