Breaking

लोरमी में महाशिवपुराण प्रशासन से अनुमति न मिले पर शिवभक्तों के आस्था पर ठेस पहुंचा है देवेंद्र यादव


लोरमी। शहर में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध कथावाचक आदरणीय श्री पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है इस पर भिलाई विधायक और बिलासपुर के सांसद प्रत्याशी रहे देवेंद्र यादव ने पत्र लिखकर कलेक्टर को कहा है कि यह करोड़ देश के करोड़ से भक्तों के आस्था का विषय है प्रशासन और समिति को आपस में सामंजस बनाकर कथा को पूर्ण करना आवश्यक है अगर इस स्थिति में कथा संपन्न हुई तो प्रशासन का भी नाम होगा कई समय से शिव भक्तों की अथक प्रयास से लोरमी में आदरणीय श्री प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होने का डेट फाइनल हुआ था लेकिन अचानक से अनुमति नहीं देने से क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है सभी की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है इसलिए कलेक्टर आपसी चर्चा कर कार्यक्रम की दिशा निर्देश दे

वर्षो से कर रहे थे कथा की तैयारी का आयोजन की तैयारी
आयोजन करता समिति का कहना है कि वह वर्षों से इसकी तैयारी कर रहे थे कई बार शासन प्रशासन से इसके उसको लेकर चर्चा हुई थी अचानक ही सब कुछ फाइनल होने के बाद परमिशन नहीं देना यह समस्या पर है हम अभी भी कलेक्टर से महोदय से निवेदन करते हैं की कथा की परमिशन दे क्या अन्य तारीख की अनुमति दें ताकि हजारों शिव भक्तों के आस्था के लिए कथा का आयोजन हो सके ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page