प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरपुरा में स्टाफ की कमी, – ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में लगाया गुहार

मुंगेली। शासन द्वारा ग्राम घोरपुरा में ग्रामीणों की सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तो बनवा दिया गया है, लेकिन यहां स्टाफ की भारी कमी के कारण न तो डिलीवरी केस लिए जा रहे हैं और न ही मरीजों का समुचित इलाज हो पा रहा है। इस स्थिति से ग्रामीणों का भरोसा स्वास्थ्य केन्द्र से उठता जा रहा है। मजबूरी में गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल मुंगेली का रुख करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल में नियमित डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बीते 08 सितंबर को सरपंच सहित ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ से चर्चा की और डिलीवरी सुविधा बहाल करने की मांग रखी।
इसी संबंध में आज 09 सितंबर को कलेक्टर जनदर्शन में बृजेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाफ की भरती कर जल्द से जल्द डिलीवरी सुविधा चालू कराने की मांग की गई है।
आवेदन देने वालों में ग्राम पंचायत घोरपुरा के सरपंच शिवकुमार जांगड़े, उपसरपंच मीनाक्षी विनय साहू सहित बृजेश सिंह परिहार, सुखदेव साहू, बेदराम साहू, ईश्वर साहू, किशन नेताम, करन चौहान, छन्नू साहू, धर्मेन्द्र साहू, गणेश ध्रुव, गंगाराम साहू, देव निर्मलकर, जितेन्द्र, पुरषोत्तम, जाखन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।





