मुंगेली की सड़कों पर अतिक्रमण का कब्जा

मुंगेली/खबरदार न्यूज़ ✍️। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सडकों के किनारे सब्जी और फ्ल मार्केट सहीत खाद्य पदार्थों के ठेले अव्यवस्थित रूप से सडकों के किनारे तथा पुल के उपर लगाए जा रहे है नगर पालिका के पास जगह नहीं होने के कारण इन्हे व्यवस्थित नही कर पा रही है जिसके चलते यातायात पर असर पड रहा है। कम चौडीं सडक पर ठेलों के संचालन से सडके और भी सकरी होती जा रही है।
इन गुमटीयों के संचालन की व्यवस्था पर किसी का ध्यान आकर्षित नही हो रहा है जिससे यह समस्या बढते ही जा रही है। ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा चौपाटी निमार्ण की घोषणा की गई थी और राशि भी उपलब्ध कराई गई थी किन्तु उसपर अमल नही होने के कारण आज भी वहीं समस्या बरकरार है, पूर्व में तो गोलबाजार, बालानी चौंक, पडाव चौंक सहीत पंडरिया रोड पर सडकों के किनारे गुमटीयों का संचालन किया जा रहा है। पिछले कुछ माह से तो पुल के उपर भी गुमटी वालों ने पैर पसार लिया है। नगर में इन दिनों अतिक्रमण का मामला एक बार फिर गरमानें लगा है। नगर पालिका द्वारा कई बार निरीक्षण और नोटिस देने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सड़क पर सामान रखकर व्यवसाय कर रहे हैं।
और शहर के प्रमुख चौको मे बड़ी बड़ी होटल है उनके पास पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है फिर भी नगर पालिका द्वारा होटल मालिकों को कोई नोटिस नहीं दिया जाता वही तथाकथित कुछ जुमलेबाज जनप्रतिनिधि महज फोटो शेसन तक सीमित नजर आ रहे है, जिन्हे न तो आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार है और न ही नगर के विकास से, बता दे कि पड़ाव चौक से पंडरिया रोड इस मार्ग पर ठेले, गुमचे और सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे आधी सड़क जाम हो जाती है