कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय विनोबा नगर मुंगेली में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मुंगेली स्थित रवि गैस एजेंसी की ओर से संचालक रवि पौराणिक जी के द्वारा कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय विनोबा नगर मुंगेली में निबंध प्रतियोगिता एजेंसी की ओर से कराया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया रवि पुरानिक जी का स्वागत व्याख्याता शुभम यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मदत्तत्रिपाठी के द्वारा बतलाया गया कि जीवन में प्रत्येक क्षण सतर्कता आवश्यक है हम कहीं भी रास्ते में चल रहे हैं सावधानी पूर्वक चलना चाहिए हमें हमें अपना जीवन सतर्कता से ही आगे बढ़ाना है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि पौराणिक जी ने कहा हमारे पूरे जीवन काल में सतर्कता का बड़ा महत्व है हम कितने अच्छे तरीके से अपने सारे कामों को व्यवस्थित ढंग से पूरा करते हैं यही हमारी सफलता का सूत्रधार बनता है सावधानी हमारा अभिन्न अंग है निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निवी देवांगन द्वितीय पुरस्कार मुस्कान देवांगन एवं तृतीय पुरस्कार रीमा बर्मन को प्राप्त हुआ सांत्वना पुरस्कार नैना देवांगन वैशाली साहू और दीपेश देवांगन को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में40 विद्यार्थी भाग लिए थे रवि गैस एजेंसी की तरफ से पुरस्कार दिया गया





