रोट्रेक्ट क्लब पदाधिकारियों की मेहनत से गरबा महोत्सव बना आकर्षण

मुंगेली/ रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ मुंगेली द्वारा विगत 22 वर्षों से शारदीय नवरात्रि पर्व पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पांच दिवसीय रोट्रेक्ट गरबा महोत्सव का आयोजन दिनांक 25 से 29 सितंबर तक नगर के हृदय स्थल नगर पालिका स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
इस महोत्सव का भव्य शुभारंभ मुंगेली प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी एवं मुंगेली प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि अनिल सोनी जी ने कहा की यह आयोजन मुंगेली नगर के लिए बहुत सराहनीय आयोजन है संस्था के सदस्य इस आयोजन को लगातार 22 वर्षों से आयोजित कर रहें है यह बहुत परिश्रम का कार्य है, इस आयोजन के लिए रोट्रेक्ट क्लब को बधाई प्रेस क्लब की ओर से दिया गया.शुभारंभ अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्य गरबा की धुनों पर मातारानी की भक्ति गरबा कर किया गया । इस दौरान सुशील शुक्ला, जय ताम्रकार, भूपेंद्र सिंह, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, स्वतंत्र तिवारी, अक्षय लहरें, रवि शुक्ला, नीलकमल ठाकुर, आनंद गुप्ता, मनीष नामदेव, प्रीतेश आर्य और प्रशांत शर्मा सहित सभी पत्रकारों का रोट्रैक्ट क्लब पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया।
इस वर्ष महोत्सव में दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सर्वोत्तम गरबा परिधान और सर्वोत्तम गरबा नृत्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन रात्रि 10:30 बजे पांच लकी ड्रा निकाले जाते हैं। जुपिटर सेल्फी पॉइंट पर खींची गई सर्वश्रेष्ठ फोटो को ओप्पो मोबाइल पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन 25 सितंबर को हुए लकी ड्रा में मिस्टी साहू, लक्ष्मी यादव, शौर्य ठाकुर, प्रीति गोसाई और साक्षी साहू विजेता बने, जिन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गया।इस अवसर पर सिटी कोतवाली प्रभारी कार्तिकेशर जांगड़े, मंजू सोलंकी एवं शीला जायसवाल उपस्थित रहे
कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में क्लब अध्यक्ष रोट्रे.विकास जैन, सचिव रोट्रे. निलेश केशरवानी, गरबा प्रभारी रोट्रे.रविंद्र छाबड़ा और रोट्रे.दिनेश गोयल के साथ रोट्रे. रामशरण यादव, रोट्रे कमल कोठारी, रोट्रे.संदीप चोपड़ा,रोट्रे. रितेश अग्रवाल, रोट्रे.राजू श्रीवास्तव, रोट्रे.गिरीश सुथार, रोट्रे.श्रेणिक पारख, रोट्रे.धीरज जैन, रोट्रे.नितेश ठाकुर,रोट्रे. रोट्रे.दीपक कोटडिया, रोट्रे.विनय लूनिया, रोट्रे.संजीव जैन, रोट्रे.मनीष वाधवा, रोट्रे.अनीस सोनी, रोट्रे.कैलाश देवांगन, रोट्रे.राहुल वधवा, रोट्रे.अनीश जैन और रोट्रे.अतुल रोहरा सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। नगर की महिलाओं और बालिकाओं में इस गरबा आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और गरबा की भक्ति से पूरा शहर भक्तिमय और उल्लासमय वातावरण से सराबोर है।





