महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

मुंगेली ✍️हिन्दू धर्म एक ऐसा धर्म है जहां पर हर त्यौहार में महिलाएं पूजा पाठ करती हैं या फिर नाच गान कर त्यौहार को अच्छे से मना कर त्यौहार को खुशमिजाज बना देती हैं
वैसे ही सावन शुरू होते ही पूरे भारत में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन महिलाएं द्वारा अपने अपने तरीके से मनाती हैं
इसी कड़ी में मुंगेली में भी *हम साथ साथ हैं* टीम की महिलाओं ने भी हरियाली तीज महोत्सव मनाया
27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर*हम साथ साथ हैं* की टीम ने विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम कर तीज महोत्सव मनाया जिसमें महिलाओं के द्वारा पर्ची के माध्यम से गाना गाया गया, सामूहिक डांस किया गया, अलग अलग पोज में फोटो सूट किया गया, सावन झूले में झूला गया आदि विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम कर हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया
अंत में सावन क्वीन की उपाधि से सावन सुंदरी का चयन कर मुकुट पहनाया गया जिसमें दो महिलाओं ने सावन सुंदरी का खिताब जीता पहली महिला झरना देवांगन तथा दूसरी महिला योगेश्वरी को सावन सुंदरी का ताज पहना कर हरियाली तीज मनाया गया
उक्त कार्यक्रम में शीला जायसवाल कृष्णा काले मीनाक्षी रायसागर सपना जोशी स्मिता गुप्ता योगेश्वरी पंसारी अनामिका पाठक अनीता मिश्रा झरना देवांगन कुसुम देवांगन रीमा देवांगन प्रीति वर्मा रोजी उप्पल प्रतीक्षा कुर्रे आदि उपस्थित रहे