दिल्ली ब्लास्ट के बाद रायपुर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

✍️दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
रायपुर एयरपोर्ट पर CISF की टीम यात्रियों और लगेज की अतिरिक्त जांच कर रही है। वहीं रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीम हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच कर रही है। बस स्टैंड पर भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।शहर के प्रमुख बाजारों, मॉल्स और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त तेज़ कर दी गई है। हर वाहन और संदिग्ध व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें।प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके





