मुंगेलीमुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुंगेली पुलिस को नगर के सुने मकान में चोरी के आरोपी को 12 घंटे के भीतर पकड़ने में मिली सफलता

नगर के खरीपारा में हुये चोरी के प्रकरण का मुंगेली पुलिस द्वारा 12 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार


ख़बरदार न्यूज़ ✍️मुंगेली नगर के खरीपारा बशीर खान वार्ड के सुने मकान का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वालों पर मुंगेली पुलिस की कड़ी प्रहार

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर बलाये जा रहे “ऑपरेशन बॉज” के तहत मुंगेली पुलिस को नगर के सुने मकान में चोरी के आरोपी को 12 घंटे के भीतर पकड़ने में मिली सफलता

आरोपियों से 1000 रूपये नगद, सोने एवं चांदी के जेवरात जुमला कीमती 67,000 रूपये व घटना में प्रयुक्त हसिया को किया गया जप्त

आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध कमांक 359/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही

जिला मुख्यालय मुंगेली के खरीपारा में चोरी की वारदात में मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबड़ा मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी कुशल नेतृत्व में मुंगेली नगर के खरीपारा में हुये घोरी के आरोपी एवं माल मशरूका की पत्ता तलाश करने हेतु सिटी कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठन कर शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.08.2025 को प्रार्थी बीरबल सोनकर पिता बलदेव सौनकर उम्र 41 वर्ष निवासी मोह. बशीर खान वार्ड खरीपारा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली का दिनांक 05.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि खरीपारा मोह. बशीर खान वार्ड में पिछले 02 वर्ष से पैतृक भूमि पर मकान बनाकर निवास कर रहा है। दिनांक 03.08.2025 को प्रातः 09:00 बजे अपने दादी के बरसी में अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर ग्राम कोयलारी चला गया और दिनांक 05.08.2025 को सुबह करीबन 06.55 बजे वापस घर आये तो मेनगेट का ताला लगा हुआ था। गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो सीढी के टावर खुला व कमरे का दरवाजा का ताला दुटा हुआ और कमरे के अंदर आलमारी खुला हुआ था। आल्मारी में रखे पर नगदी रकम 14,000 रू एवं पत्नी का सोने का नेकलेस, रानीहार, अगुठी, झुमका, चैन, बाली, टॉप्स, 03 नग पायल एवं फुल्ली  66,000 रूपये कुल कीमती 80,000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 359/25 धारा 331(4)305 (ए) बी०एन०एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही अवलोकन, मुखबीर सूचना तंत्र एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खरीपारा के पास घेराबंदी कर आरोपी अंकित सारथी एवं एक नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार कर किये जो दिनांक 03.08.2025 को सूना मकान देखकर दोनो घर के बगल मे बाथरूम में चढ़कर छत मे चढ़े फिर छत का दरवाजा खुला होने से घर अंदर जाकर आलमारी के लॉकर को हसिया से तोड़कर मशरूका चोरी कर ले जाकर सोने चांदी को मोर छत्तीसगढ़ ढ़ाबा के पीछे जमीन अंदर दबाकर अमरकंटक घुमने जाने बताये। आरोपी व नाबालिग बालक के निशादेही पर मौर छत्तीसगढ़ ढाथा के पीछे जमीन के अंदर दधाकर रखे चोरी गये मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात नेकलेस, अंगुठी, झुमका, चैन, बाली, टॉप्स, 03 नग पायल एवं पुल्ली कीमती 66,000 रूपये को जप्त एवं नगदी रकम 1000 रूपये व शेष 13000 रूपये को अमरकंटक घुमने में खर्च होना बताये जुमला 67,000 रूपये को जप्त कर आरोपी अंकित सारथी पिता लाखन सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी खरीपारा विनोबा भावे यार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया व विधि से संघर्षरत् 01 बालक के द्वारा चोरी की घटना में शामिल होना पाये जाने पर विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया एवं 01 संदेही आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।

उपरीक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरी. गिरीजाशंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, सउनि. मधुकर रात्रे, सायबर सेल एवं कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपी :- अंकित सारची पिता लाखन सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी खर्रीपारा विनोबा भावे वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली,

जिला मुंगेली एवं 01 अपचारी बालक

जप्ती :- 1. नगदी रकम 1000 रूपये,

2. सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 66,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग हसिया


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!