बाजार में पुष्पराज का पिचकारी बिक रहा 300 से 400 रहा
13 मार्च की रात को होली दहन व 14 मार्च को मनाई जाएगी होली
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य✍🏻 12 मार्च 2025// रंगों का पर्व होली के लिए अभी 01 दिन का समय शेष है, लेकिन बाजार पर त्यौहार का रंग चढ़ने लगा है। शहर के प्रमुख बाजार में पिचकारी व रंग-गुलाल की दुकानें सज गईं हैं। होली 13 मार्च को तथा धुलंडी 14 मार्च को मनाई जाएगी। बाजार में इलेक्ट्रिक वाटर गन से रंग निकलेगा तो बम से गुलाल की वर्षा होगी। जो आसपास खड़े लोगों को होली के रंग में सराबोर कर देंगे। बाजार में बिक रहे पुष्पराज पिचकारी 300 से 400 रुपए तक बिक रहा । इसी तरह स्माग फॉग, कलर स्माग तथा स्माग फाउंटेन जैसे तरह-तरह के गुलाल भी त्यौहार को खास बनाएंगे। शहर के प्रमुख बाजार में होली के रंग व पिचकारियों से सज चुके हैं। बच्चों को थ्रीडी, बार्बी डाल, स्पाइडर मैन तथा बटर फ्लाई पिचकारी भी आकर्षित कर रहे हैं। रंगों के त्योहार में चार चांद लगाने के लिए पहली बार बाजार में आया मैजिक ग्लास भी लोगों को काफी भा रहा है।।
रंग-गुलाल व पिचकारी के कारोबारियों अनिल देवांगन बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष होली के सामानों में काफी विविधता देखने को मिल रही है। कारोबारियों ने चार्जेबल इलेक्ट्रिक वाटर गन पहली बार बाजार में आया है । इस पिचकारी की कीमत 300 से 500 रुपए प्रति पीस है। इसमें रंग भरने के बाद ट्रिगर दबाते ही 15 से 20 फीट दूर खड़े व्यक्ति को रंग से सराबोर कर देगा। इसके अलावा सिलेंडर वाले गुलाल उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। म्यूजिकल पंप, इलेक्ट्रिक टैंक बाजार में उपलब्ध है। तोता गुलाल 500 ग्राम व 1 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध है। हर्बल गुलाल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हर्बल गुलाल का उपयोग भी पिछले चार-पांच सालों से बढ़ा है।
होली बाजार में रंग-बिरंगे बाल, मास्क, चश्मे, बैंड को भी लोग खूब पसंद कर रहे है। सामान्य पिचकारी से अलग हटकर हथौड़ा, कुल्हाड़ी, बाहुबली व रंग-बिरंगे बाल, टी- , शर्ट भी उपलब्ध मछली के शेप वाली पिचकारी लोगों को खूब भा रही है। यह 50 से 150 रुपए में बिक रही है। इस बार होली के लिए नए तरह के पटाखे बाजार में आए हैं, जो रंगों से भरपूर होंगे। गोलबाजार में सिर्फ रंग और गुलाल ही नहीं, बल्कि होली के लिए रंग-बिरंगे बाल, टी-शर्ट, कुर्ती, टोपी, चश्मा और बाली जैसे अन्य आकर्षक सामान भी उपलब्ध हैं।