Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, लोग दहशत में घरों से निकले ….

ख़बरदार छत्तीसगढ़ न्यूज़ ✍️ छत्तीसगढ़ के जशपुर और अंबिकापुर जिलों में गुरुवार सुबह 7:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जशपुर जिले का बगीचा इलाका रहा।
करीब 4 से 5 सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे कई जगहों पर खिड़कियां-दरवाजे कांपने लगे। झटके महसूस करते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस भूकंप में कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।