मुंगेली जिले में बिगड़ी बिजली व्यवस्था अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान खराब मौसम और मेंटनेस के नाम पर 6-6 घंटे गुल बिजली
कई वार्डों में बिजली बंद...जिम्मेदार अधिकारी के रवैय्ये से आमजन हलाकान...बिजली विभाग के खिलाफ भारी नाराजगी...!

मुंगेली खबरदार न्यूज़ ✍🏻 शहर में बिजली बंद होना आम बात हो गई है। विद्युत विभाग द्वारा मेंटनेंस नहीं कराया गया है। इसका खामियाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं।कल से दिनभर बिजली की आँख मिचौली से पूरे शहर में अंधेरा छा गया जो अभी शाम तक कई क्षेत्रों में बिजली गुल है शिक्षक नगर क्षेत्र सिंधी कॉलोनी शंकर वार्ड गांधी वार्ड बिलासपुर रोड वार्डो में कल सुबह से शाम को बिजली आई फिर आज भी वही हाल हैं वहा रहने वाले लोगों के सामने भीषण जल संकट की समस्या खड़ी हो गयी. घंटों बिजली गायब रहने से लोगों के घरों का इनवर्टर तक बैठ गया, मोबाइल चार्ज भी समाप्त हो गया लोग घरों के बाहर खड़े होकर पीने के पानी के लिए नगरपालिका के टैंकर और आसपास के टेरानल से लेके अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं नागरिकों में भारी रोष देखने को मिल रहा और बिजली ऑफिस के नंबर से कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा जिससे जनता बहुत परेशान है कोई ज़िम्मेदार अधिकारी भी नहीं जो इस समस्या का निदान करें नागरिकों में भयंकर रोष व्याप्त है
– आगे कैसे संभालेंगे व्यवस्था
शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वहीं गर्मी में लोड बढऩे के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग रही है। यह स्थिति जब अभी है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि और उसके बाद बारिश के समय शहर में बिजली सप्लाई व्यवस्था कैसे संभलेगी।