नगर पालिका मुंगेली
शपथ लेते ही एक्टिव मोड में आए अंबेडकर वार्ड पार्षद: नाली रोड की सालों से आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

मुंगेली ✍🏻 आज दिनांक 12-03-25 को अंबेडकर वार्ड के शिक्षक नगर कॉलोनी में पार्षद प्रतिनिधि आयुष शुक्ला के द्वारा रोड एवं नालियों की समस्या को लेकर नगर पालिका इंजीनियर के साथ विभिन्न स्थानों का मुआयना किया गया एवं कई सालों से रुके निर्माण कार्यों को जल्द जल्द। शुरू करवाने हेतु निर्देश दिया गया ..जिसमें पार्षद असलम खान,पार्षद रोशन सोनी,पार्षद प्रतिनिधि सत्तू अर्चना देवांगन,पार्षद प्रतिनिधि सत्तू सिंह परिहार धनराज सिह परिहार एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थिति थे

Advertisement





