देश-दुनिया की बड़ी खबरों

iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स


नई दिल्ली. Apple ने अपना नया iPhone 17 Air लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का अब तक का सबसे Slim यानी पतला स्मार्टफोन है. यह सिर्फ 5.6mm मोटा है और डिजाइन में बेहद स्टाइलिश दिखता है.

इस फोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन पर एनिमेशन और स्क्रॉलिंग बहुत स्मूद दिखेगी. लॉक स्क्रीन पर यह रिफ्रेश रेट 1Hz तक घट जाता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है.

फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा है, लेकिन Apple का दावा है कि कैमरा बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पर्याप्त है. iPhone 17 Air की सुरक्षा का ध्यान भी रखा गया है. इसके फ्रंट और बैक पर Ceramic Shield है, जो इसे गिरने और खरोंच से बचाता है.

इस फोन में Apple का नया A19 Pro चिप लगा है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे तेज़ चिप माना जा रहा है. यह चिप ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे ऐप्स और गेम्स ज्यादा तेजी से चलेंगे. I

Phone 17 Air चार रंगों में उपलब्ध है और यह iPhone की स्लिम और स्टाइलिश श्रेणी में एक नई पहचान जोड़ता है. iPhone 17 को 799 डॉलर और iPhone Air को 999 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. ये दोनों फोन 256GB के शुरुआती वेरिएंट में आते हैं. इनकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी.


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!