मुंगेली
सड़कों पर दौड़ रहे ‘ओवरलोड’ ऑटो, यात्रियों की जिंदगी खतरे में देखे वीडियो

मुंगेली। शहर में ऑटो चालकों की लापरवाही अब यात्रियों की जान पर भारी पड़ रही है। शहर के विभिन्न मार्गों पर चल रहे ऑटो चालक क्षमता से कई गुना अधिक सवारियां बैठा रहे हैं। जहां पांच लोगों की बैठने की जगह होती है, वहां 15 तक यात्रियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की ओवरलोडिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एक तरफ बस चालक द्वारा बीच रास्ते में ऊपर से समान फेंक कर दिया जाता है और एक तरफ ऑटो में इतनी यात्रियों को बैठाया जा रहा है कई बार यात्रियों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन ऑटो चालक अनसुनी करते हुए सड़कों पर बेखौफ दौड़ते नजर आते हैं।, लेकिन जमीन पर कार्रवाई बेहद कमजोर दिख रही है। ऐसे में आमजन ने प्रशासन से मांग की है कि ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ न हो सके।
Advertisement





