जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि की पर्व
मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर समिति द्वारा जोरों से तैयारी भी शुरू कर दिया है। जय श्री महाकाल सेवा समिति मुंगेली द्वारा भोलेबाबा जी की बारात निकालने को लेकर तैयारी कर रहे है। जय श्री महाकाल सेवा समिति के आयोजक दीना सोनी ने बताया कि 26 फरवरी को प्रातः 11 भोलेबाबा जी की बारात प्रस्थान शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी बैल, भूत-प्रेत, गणों और शिवभक्तों की जीवंत झांकियां के साथ गुज़रते हुए खर्राघाट मंदिर पहुॅचेगी। तो वहीं जिले के प्राचीन शंकर मंदिर मल्लाह पारा में रात्रि में भांग का प्रसाद होगा।
