Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! चार जिलों के SP बदले, सात IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी…


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) का तबादला करते हुए कुल 7 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजनांदगांव, सक्ती, मनेंद्रगढ़ और कोंडागांव जिलों में नए पुलिस कप्तानों की नियुक्ति की गई है।

सक्ती की वर्तमान एसपी अंकिता शर्मा को पदोन्नत कर राजनांदगांव जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं रतना सिंह को मनेंद्रगढ़ जिले की एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है

इसी तरह पंकज चंद्रा को कोंडागांव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह फेरबदल कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

गृह विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन तबादलों से जिलों में पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण, नक्सल मोर्चे और जनसंपर्क को बेहतर दिशा देने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि नए पदस्थ अधिकारी जल्द ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस आदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में एक नई टीम तैयार हो गई है, जो आने वाले समय में राज्य में कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!