
बिलासपुर ✍️ : बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी प्लांट में आज दोपहर करीब 12 बजे बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर नंबर-5 की मरम्मत के दौरान भारी लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेन टूटने के कारण यह हादसा हुआ। जिसमें 3 मजदूरों की मौत की खबरे आ रही है। जबकि 5 से ज्यादा गंभीर बताई जा रहे है। सभी मजदूर पोड़ी गाँव के बताए जाते है।
हालांकि, एनटीपीसी प्रबंधन ने केवल एक मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय सूत्र व मजदूर संगठन ज्यादा जानमाल के नुकसान का दावा कर रहे हैं। घायल मजदूरों को सिम्स और कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।फिलहाल आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन मौके पर अफरातफरी का माहौल है और प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं।
Advertisement





