मुँगेली ✍🏻
“तनाव, चिंता और बेचैनी का इलाज है ध्यान योग! मुंगेली में आयोजित हो रहे ध्यान योग शिविर का हिस्सा बनें और पाएं मानसिक शांति एवं तनाव मुक्त जीवन ।”
ओशोधारा मैत्री संघ मुंगेली-लोरमी (छ.ग.) द्वारा ध्यान योग शिविर का आयोजन 15 से 17 सितंबर 2024 तक आर.के. पैलेस, पंडरिया रोड, मुंगेली में किया जा रहा है। यह अद्वितीय आध्यात्मिक आवासीय शिविर आचार्य दर्शन जी, आचार्य मां भक्ति पूर्णिमा और आचार्य संतोष चंद्रा के मार्गदर्शन में होगा। शिविर का उद्देश्य लोगों के जीवन में तनाव, चिंता और जटिलताओं को दूर कर आनंद, उत्सव एवं प्रेम पूर्ण जीवन जीने की कला सीखाना है।
उक्त शिविर में हिस्सा लेने हेतु पद्मराज बघेल 9300058880 संजय वैष्णव 9755987529 रितु पाण्डेय 7746025874 से संपर्क कर सकते है!