कोरोना वायरस

कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस


ख़ास खबर ✍🏻देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3758 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 363 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 1818 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 63 साल के एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई, जो पहले से ही बीमार थे. वहीं, केरल में 24 साल की एक युवती की कोरोना संक्रमण से जान चली गई. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले केरल में हैं,यहां 1400 केस दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287 और कर्नाटक में 238 मरीजों का इलाज चल रहा है. तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 कोरोना मरीज मिले हैं.


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button