मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने बिरनपुर मामले पर प्रेस वार्ता आयोजित की

मुंगेली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा बिरनपुर मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा सहित नगर, ब्लॉक सहित समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से यह स्पष्ट हो गया है कि बिरनपुर घटना में भाजपा ने सांप्रदायिक और जातीय कार्ड खेला था। सीबीआई ने विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में यह माना है कि घटना दो बच्चों के झगड़े से शुरू होकर दो परिवारों तक पहुंची और बाद में सामाजिक विवाद का रूप ले ली, राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं था। साफ है कि भाजपा सरकार द्वारा जांच के बिंदु मनगढ़ंत रूप से तय किए गए थे ताकि सच्चाई सामने न आ सके।शैलेश पाण्डेय ने कहा कि यदि जांच के बिंदुओं में घटना के बाद फैले राजनीतिक षड्यंत्र को शामिल किया जाता, तो भाजपा की साजिश उजागर हो जाती। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उस समय इस मामूली झगड़े को राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया था।वहीं जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि सीबीआई चार्जशीट से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोप झूठे और राजनीतिक साजिश पर आधारित थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घटना स्थल पर जाकर भड़काऊ भाषण देकर माहौल को सांप्रदायिक दिशा देने की कोशिश की थी। भाजपा ने मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति हासिल करने की साजिश रची।घनश्याम वर्मा ने आगे कहा कि सीबीआई जांच ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस सरकार द्वारा की गई कार्रवाई न्यायोचित थी। भाजपा ने उस समय तुष्टिकरण और पक्षपात का झूठा प्रचार कर समाज में विभाजन फैलाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अरुण साव में यदि जरा भी नैतिकता बची है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।कार्यक्रम में श्याम जायसवाल, आत्मा सिंह क्षत्रिय, हेमेन्द्र गोस्वामी, रोहित शुक्ला, स्वतंत्र मिश्रा, दिलीप बंजारा, अरविंद वैष्णव, अभिलाष सिंह, आरीफ खोखर, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, अनीता विश्वकर्मा, इंद्रजीत कुर्रे, राजेश छेदईया, सागर सोलंकी, जलेश यादव, भूपेन्द्र साहू, विष्णु खांडे, असद खोखर, विनय कुमार, तारणी विश्वकर्मा, सतीश यादव, मनहरण, अखिलेश साहू, राजेश सोनी, धीरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





