नगर पालिका मुंगेली उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा एवं पत्नी पुनिता मिश्रा ने आज मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान, आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत, प्रसिद्ध श्री बागेश्वर धाम मंदिर में पावन दर्शन और पूजा-अर्चना की

मुंगेली ✍️नगर पालिका मुंगेली उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा एवं पत्नी पुनिता मिश्रा ने आज मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान, आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत, प्रसिद्ध श्री बागेश्वर धाम मंदिर में पावन दर्शन और पूजा-अर्चना कर देशवासियों प्रदेश वासियो एवं नगर वासियो की खुशहाली, सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। इस दौरान पंडित जयप्रकाश मिश्रा धर्मपत्नी पुनीता मिश्रा पार्षद रोशन सोनी पार्षद निमेष देवांगन शोभित बाजपेई के साथ बागेश्वर धाम के चरणों में नतमस्तक हुए।
उन्होंने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक और आरती में भाग लिया और प्रदेश एवं नगर के किसानों, श्रमिकों, युवाओं और माताओं-बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मिश्रा जी ने कहा कि श्री बागेश्वर धाम केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि सनातन परंपरा की आत्मा है। यहां आकर मन को शांति मिलती है और संकल्पों को दिशा मिलती है। प्रभु सन्यासी बाबा जी की यह दिव्य भूमि हमें शक्ति, समर्पण और सेवा का मार्ग दिखाती है। मंदिर प्रांगण में उन्होंने संतों और पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की।