*रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सड़क निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने किया भूमि पूजन*

मुंगेली। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर नगर पालिका मुंगेली के राजेंद्र वार्ड में विकास की नई सौगात दी गई। वार्ड की लोकप्रिय पार्षद प्रतिमा रवि कोशले के अथक प्रयासों और नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला के सहयोग से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन की कार्य विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, वार्ड पार्षद प्रतिमा रवि कोशले, पार्षद कुलदीप पाटले, संजय चंदेल, पार्षद प्रतिनिधि मकबूल खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर पूरे वार्ड में उत्साह का माहौल देखने को मिला, लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रतिमा रवि कोशले ने कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य वार्डवासियों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। सड़क बन जाने से न केवल आवागमन में सहूलियत होगी, बल्कि बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव से होने वाली दिक्कतें भी समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके। पार्षद कोशले ने इस अवसर पर कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है और इस शुभ दिन पर विकास कार्य की शुरुआत होना वार्ड के लिए शुभ संकेत है। नगर पालिका अध्यक्ष ने आश्वासन करते हुए कहा कि नगर पालिका मुंगेली शहर के हर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन विकास की इस सौगात से उन्हें दोगुनी खुशी मिली है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शहर और वार्ड के सर्वांगीण विकास की कामना की।





