मुंगेली

*मुस्लिम यूथ विंग ने किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का इस्तेकबाल*

*ईद मिलन समारोह एवं सेवाई पार्टी का किया गया आयोजन*


मुंगेली। मुस्लिम यूथ विंग मुंगेली के जानिब से ईद पावन अवसर पर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए ईद मिलन समारोह (सेवाई पार्टी) एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और पंचों का इस्तेकबालिया प्रोग्राम सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड में रखा गया। जिसमें जिले में मुस्लिम समुदाय से निर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद और मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों का मुस्लिम यूथ विंग इस्तेकबाल की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, नगर पंचायत बरेला के उपाध्यक्ष शेख जैनुल, उर्दू अकादमी के सदस्य एजाज खोखर सहित नगर पालिका मुंगेली के समस्त पार्षद एवं नगर पंचायत सरगांव, पथरिया के मुस्लिम पार्षद और मुस्लिम पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य रहे।

*मुस्लिम यूथ विंग के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*

कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालन करते हुए अलीम मिर्ज़ा ने की और कमेटी के बारे में सैय्यद वाजिद ने बताया कि मुस्लिम यूथ विंग विगत 3 सालों से सामाजिक कार्य करते हुए आ रहे है जिसमें समाज में होने वाले इज्तेमाई सुन्नत का निः शुल्क इंतजाम, पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों के हौसला अफजाई के लिए उनका इस्तेकबाल, समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों का इस्तेकबाल जैसे विभिन्न कार्य जिसमें समाज को उन्नति की ओर ले जाए जा सकते ऐसे कार्य करते आ रही है। मुस्लिम यूथ विंग के द्वारा पहली बार नवनिर्वाचित सभी सभी पार्षदों को एक मंच में लाने का कार्य किया जिसके लिए इस कमेटी की जमकर कर तारीफ की जा रही है।

*अतिथियों का मोमेंटो भेट कर किया सम्मान*

कार्यक्रम में आए हुए सम्माननीय अतिथियों का फूलों की माला पहना कर इस्तेकबाल किया गया और साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उर्दू अकादमी के सदस्य, जनपद सदस्यों, सरपंच, पंच और अनेक समाज के आए हुए प्रतिनिधियों का मोमेंटो भेट कर सम्मान भी किया गया।

*मुस्लिम यूथ विंग को अध्यक्ष निधि से 1 लाख रूपये देने की घोषणा*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने मुस्लिम यूथ विंग की जमकर तारीफ की और कहा कि सभी लोग प्रेम, सहयोग और सम्मान के साथ एक-दूसरे के साथ देना है इसमें जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के भेदभाव को भूलकर इंसानियत और भाई चारे से रहने और मुश्किल समय में साथ खड़े रहें, दूसरों के विचारों और भावनाओं का सम्मान करने की बात कही। इस दौरान अध्यक्ष शुक्ला ने अध्यक्ष निधि से मुस्लिम यूथ विंग कमेटी को 01 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

*मुस्लिम समाज से मिलता रहा है सहयोग – जय प्रकाश मिश्रा*

नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जब पूर्व में पार्षद चुनाव लड़े तो उन्हें मुस्लिम समुदाय का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ और लगातार हर कार्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों का सहयोग मिलता रहता है। आज का यह आयोजन निश्चित ही आपसी भाईचारा को प्रदर्शित करता है और इस कमेटी को अगर अगर किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो मै उनके साथ हु ।

*मुस्लिम यूथ विंग के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को दाह संस्कार के लिए 1000 रुपए तत्काल देने की घोषणा*
वही प्रोग्राम का आभार व्यक्त करते हुए कमेटी के कोषाध्यक्ष असगर खान ने कहा कि आए हुए सभी अतिथियों का मुस्लिम यूथ विंग तहे दिल से इस्तेकबाल करती है और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए उन्होंने सभी नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो के सामने बहुत ही अच्छा और अनोखी घोषणा करके एक
अनूठी मिसाल कायम किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुंगेली के 22 वार्ड के किसी भी समाज की मृत्यु होती है जो गरीबी रेखा सूची के अंतर्गत आते हो उसे मुस्लिम यूथ की जानिब से 1000 रुपए की नगद राशि तत्काल प्रदान करेगी जिससे उस परिवार को क्रियाकर्म में रकम की वजह से परेशानी नहीं उठानी पड़े और सभी पार्षदों से गुजारिश किया गया है कि आप लोगों की वार्ड में अगर किसी गरीबी रेखा वाले परिवार की मृत्यु होती है तो हमें बताए हमारी कमेटी उस परिवार को 1000 की नगद राशि तत्काल प्रदान करे इससे उस परिवार को क्रियाकर्म करने में मदद मिले।

प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शेख रहमुतद्दीन अध्यक्ष मुस्लिम यूथ विंग, इमरान खोखर उपाध्यक्ष, इम्तियाज खान, राजू खान, अब्दुल हाफिज, शकील खान, नवाज खान, आरिफ खोखर, रिंकु खान, फहीम खान, मेराज खान, काकू पठान, नईम खान, बबलू खान, अख्तर अली, हैदर अली, मुकीम खान, समीर खान, हारून तवर, बशीर खान सहित अन्य सभीगण जुटे रहे ।


Advertisement

Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!