Breaking

शासकीय माध्यमिक विद्यालय छटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “” राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह मनाया गया


मुँगेली ✍🏻शासकीय माध्यमिक विद्यालय छ ट न में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “” राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह””” का शुभारंभ मां सरस्वती विद्यादायिनी की मंगल अर्चना से प्रारंभ हुई l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी पर 24 सितंबर 1969 को स्थापित किया गया था छत्तीसगढ़ के एसएससी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय के द्वारा राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गयाlशासकीय माध्यमिक विद्यालय छ ट न में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “” राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस समारोह””” का शुभारंभ मां सरस्वती विद्यादायिनी की मंगल अर्चना से प्रारंभ हुई l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी पर 24 सितंबर 1969 को स्थापित किया गया था छत्तीसगढ़ के एसएससी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय के द्वारा राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गयाl मुंगेली जिले से जिला संगठक श्री एन के पुरलेशामिल रहे विशेष उल्लेखनीय सहोरीक यादव नायब तहसीलदार स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक रहे हैं lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से शुभारंभ किया गया है इसका उद्देश्य स्वच्छता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना हमारे भारतवासी स्वस्थ हो सके और स्वस्थ होकर राष्ट्र की निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके इसके लिए सभी परिवार के लोगों को आगे आकर के स्वच्छता पर कार्य करने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है सभी कार्यों में स्वच्छता की आवश्यकता है चाहे मकान हो, दुकान हो, मनुष्य का शरीर ,हो मन हो, किसी भी प्रकार का संस्थान हो l स्वयंसेवकों को पेन एवं डायरी देकर सम्मान किया गया इसअवसर पर प्राचार्य ए. डी. अंचल के पी डाहीरे, उमाकांत मिरी,अमीन सोनवानी, मीरकंठ साहू, अशोक सियारे, लालाराम घृतलहरे हेमचंद बार मते सुषमा गुप्ता, ज्योति सिंह, एलएन जोशी, राजकुमारी बंजारे, दयालुदास मानिकपुरी जेठू साहू संतोष सप्रे उपस्थित रहेl दल नायक सेवक राम साहू के द्वारा संचालन किया गया विशेष उल्लेखनीय सहोरीक यादव नायब तहसीलदार स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक रहे हैं lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर से शुभारंभ किया गया है इसका उद्देश्य स्वच्छता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना हमारे भारतवासी स्वस्थ हो सके और स्वस्थ होकर राष्ट्र की निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके इसके लिए सभी परिवार के लोगों को आगे आकर के स्वच्छता पर कार्य करने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है सभी कार्यों में स्वच्छता की आवश्यकता है चाहे मकान हो, दुकान हो, मनुष्य का शरीर ,हो मन हो, किसी भी प्रकार का संस्थान हो l स्वयंसेवकों को पेन एवं डायरी देकर सम्मान किया गया इसअवसर पर प्राचार्य ए. डी. अंचल के पी डाहीरे, उमाकांत मिरी,अमीन सोनवानी, मीरकंठ साहू, अशोक सियारे, लालाराम घृतलहरे हेमचंद बार मते सुषमा गुप्ता, ज्योति सिंह, एलएन जोशी, राजकुमारी बंजारे, दयालुदास मानिकपुरी जेठू साहू संतोष सप्रे उपस्थित रहेl दल नायक सेवक राम साहू के द्वारा संचालन किया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page